Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Budget 2021 highlights Union budget 2021BudgetBudget 2021 

 Budget 2021 india appUnion Budget 2021-22Budget 2021 expectationsBudget 2021 dateIndia Budget 2021-22 dateBudget 2021 


Budget 2021 highlightsUnion budget 2021BudgetBudget 2021 livebudget highlightsNirmala Sitharamanbudget liveBudget 2021 datebudget highlights 2021Budget 2021 Indiabudget 2021 timeunion budgethighlights of budget 2021live budget2021 budgetIncome Tax Slabindia budget 2021budget newsbudget 2021 income taxfinance minister of indiafiscal deficitnew budget 2021live newsUnion Budget 2021-22live budget 2021union budget 2021 highlightsindian budget 2021news liveincome tax budget 2021





64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक नई केंद्र प्रायोजित योजना 'पीएम आत्मानिभर स्वास्थ्य योजना' का शुभारंभ किया जाएगा


इस योजना से प्राथमिक, माध्यमिक और क्षेत्रीय स्तर पर देखभाल की क्षमता विकसित करने के साथ राष्ट्रीय संस्थानों को मजबूत करेगा : वित्त मंत्री Nirmala Sitharamanजब मैंने बजट 20'-21 पेश किया, तो हम यह नहीं सोच सकते थे कि वैश्विक अर्थव्यवस्था एक अभूतपूर्व संकुचन की ओर चला जाएगा   


प्रधानमंत्री Narendra Modi के #lockdown घोषणा के 48 घंटे के भीतर 2.76 लाख करोड़ रुपए की #PMGKY की घोषणा की गई : केंद्रीय मंत्री Nirmala Sitharamanभाग एक का प्रस्ताव #NationFirst के संकल्प को मजबूत करेगा


1. किसानों की आय दोगुनी करना

2. मजबूत बुनियादी ढाँचा

3. स्वस्थ भारत

4. बेहतर सुशासन

5. युवाओं के लिए अवसर

6. सभी के लिए शिक्षा

7. महिला सशक्तिकरण, और

8. समावेशी विकास 


वित्त मंत्री Nirmala Sitharamanअगले पांच वर्षों के लिए कुल 1,41,678 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ शहरी #SwachhaBharatMission 2.0 लागू किया जाएगा: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman

 


#AatmanirbharBharatKaBudget

#UnionBudget2021असम और पश्चिम बंगाल के चाय मजदूरों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्‍चों की कल्‍याण योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए उपलब्‍ध कराए जाएंगे  


रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्‍य से अप्रेंटिसशिप अधिनियम में संशोधन किया जाएगा


विवरण : https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1693912 


#AatmanirbharBharatKaBudgetब्‍याज सहित आय और पेंशन प्राप्‍त करने वाले 75 वर्ष की आयु से ऊपर के वरिष्‍ठ नागरिकों को आयकर दाखिल करने से छूट 


सस्‍ते और किराये के घरों पर अतिरिक्‍त राहत पर जोर


विवरण : https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1693911 


#AatmanirbharBharatKaBudget

#UnionBudget2021छोटी कम्‍पनियों की परिभाषा में संशोधन


सीमित देयता साझेदारी (एलएलपी) कानून, 2008 के गैर-अपराधीकरण का प्रस्‍ताव


स्‍टार्ट अप, नवोन्‍मेषकों के लिए ‘ एक व्‍यक्ति वाली कम्‍पनियों’ के नियम आसान बनाने का प्रस्‍ताव


https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1693913 


#AatmanirbharBharatKaBudget

#UnionBudget2021


मोदी सरकार के बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं, 75 + वालों को नहीं भरना होगा टैक्स, जानें क्या सस्ता-क्या महंगा Financial plan 2021 Highlights: मोदी सरकार के बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं, 75 + वालों को नहीं भरना होगा टैक्स, जानें क्या सस्ता-क्या महंगा financial plan 2021 india nirmala sitharaman मोदी सरकार ने आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगतार तीसरा बजट किया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। मोदी सरकार के इस बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं मिली, मगर सरकार ने 75 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को रियायत दी है। सरकार ने ऐलान किया कि अब 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को इनकम टैक्स भरने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, सरकार ने इस बार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए सरकार के 27.1 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा मिला है। सीतारमण ने आम बजट में 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में कोविड-19 के दो टीके हैं तथा दो अन्य टीकों की पेशकश जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे गरीब तबके के लाभ के लिए सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाया है। बता दें कि संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक हुई, जिसमें उसे मंजूरी मिली। इसके बाद टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हैं। Association Budget 2021-22 Announcements Highlights: - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का कृषि सेस लगाने का ऐलान किया। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।माना जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा। - इनकम टैक्स भरने वालों को इस बजट से कोई राहत नहीं मिली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में इस बार कोई भी बदलाव नहीं किया। इस तरह से मध्यम वर्गीय लोगों को पहले की तरह ही टैक्स नियमों का पालन करना होगा। सिर्फ 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को राहत मिली है। - किस-पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा और किस पर घटा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल उपकरण पर अब कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी तक लगेगा। वहीं, कॉपर और स्टील में कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। इतना ही नहीं, सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। - इनकम टैक्स के सेक्शन 80EEA के तहत अब छूट को 31 मार्च, 2022 तक लिए गए कर्ज (लोन) पर लागू किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने जीएसटी को भी आसान करने के उपाय किए हैं। - वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के मुताबिक, 75 साल से अधिक की आयु वाले बुजुर्गों को अब इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरना होगा। ऐसे लोगों को यह राहत मिलेगी, जिनकी कमाई का स्रोत सिर्फ पेंशन होगा। अब 75 साल से अधिक उम्र वालों कों ITR नहीं भरना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि जब दुनिया इतने बड़े संकट से गुजर रही है, तब सभी की नजरें भारत पर हैं. ऐसे में हमें अपने टैक्सपेयर्स को सभी सुविधाएं देनी चाहिए। - वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स असेसमेंट की अवधि को घटा कर छह साल से तीन साल किया जाता है। इसका मतलब है कि अब तीन साल से पुराने केस नहीं खोले जाएंगे। टैक्स सुधार की दिशा में यह बड़ा कदम है। - वित्तीय घाटा 6.8 पर्सेंट रखने का प्रयास रहेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 में इसके 9.5 पर्सेंट रहने का अनुमान है। - सस्ते घरों पर 1.5 लाख रुपये तक का कर्ज ब्याज मुक्त होगा। स्टार्टअप्स के लिए टैक्स छूट की सीमा एक साल और बढ़ी। - वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों के अटके कर्जों से निपटने के लिए परिसंपत्ति पुनर्गठन एवं प्रबंधन कंपनी की स्थापना की जाएगी। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी देने का प्रस्ताव किया। - न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार PSLV-CS51 को लॉन्च करेगा। गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में होगा। - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के इतिहास में पहली बार डिजिटल जनगणना कराने की घोषणा की है। इसके लिए 3,760 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमम ने घोषणा की कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं, जल्द ही हायर एजुकेशन कमीशन का गठन होगा। - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 




India Budget 2021: डीजल पर 4 और पेट्रोल पर ढाई रुपये का कृषि सेस लगाया गया India Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट को पेश किया. मोदी सरकार की ओर से इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस किया गया, लेकिन करदाताओं के हाथ में मायूसी लगी है. टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. बजट में निर्मला सीतारमण की ओर से क्या ऐलान किए गए हैं, आप ब्लॉग में सारे अपडेट पढ़ सकते हैं. मोदी सरकार के आम बजट पर देश की नज़र (फोटो-Rahul Gupta/IndiaToday) हाइलाइट्स 2021 का आम बजट हुआ पेश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया पेश आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ 1:59 PM (37 मिनट पहले) इन खबरों को भी पढ़ें... बजट: विदेशी कंपनियों के भरोसे बीमा, सरकार ने 74 फीसदी तक बढ़ाई FDI की सीमा कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार ने खोला खजाना, 35 हजार करोड़ के फंड का ऐलान बजट 2021: वाहन स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान, हटेंगी 20 साल पुरानी निजी गाड़ियां Financial plan 2021: लॉकडाउन के मारे, आयकर दाता किनारे बंगाल से असम तक, चुनावी राज्यों को मोदी सरकार ने बजट में दी ये बड़ी सौगातें 1:30 PM (एक घंटा पहले) पेट्रोल-डीजल पर लगाया गया कृषि सेस केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है. डीजल पर चार रुपये और पेट्रोल पर ढाई रुपये का सेस लगाया गया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा और आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा. 12:59 PM (एक घंटा पहले) टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में मिडिल क्लास को बजट से पहले जितनी भी उम्मीदें थी, वो वैसी की वैसी ही रह गई हैं. 12:48 PM (एक घंटा पहले) मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, अब इसे 2.5 फीसदी तक किया गया है. हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है. एक अक्टूबर से देश में नई कस्टम नीति लागू हो रही है. 12:34 PM (2 घंटे पहले) टैक्स स्लैब के लिए निर्मला सीतारमण के ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि जब दुनिया इतने बड़े संकट से गुजर रही है, तब सभी की नजरें भारत पर हैं. ऐसे में हमें अपने टैक्सपेयर्स को सभी सुविधाएं देनी चाहिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान किया. 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वालों कों ITR नहीं भरना होगा. हालांकि, ये सिर्फ पेंशन लेने वालों को लाभ मिलेगा. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि एनआरआई लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि स्टार्ट अप को जो टैक्स देने में शुरुआती छूट दी गई थी, उसे अब 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है. 12:26 PM (2 घंटे पहले) राजकोषीय घाटे पर निर्मला ने क्या कहा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि राजकोषीय घाटा को 6.8 फीसदी तक रहने का अनुमान है. इसके लिए सरकार को 80 हजार करोड़ की जरूरत होगी, जो अगले दो महीनों में बाजार से लिया जाएगा. 12:18 PM (2 घंटे पहले) डिजिटल जनगणना और स्पेश मिशन का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार PSLV-CS51 को लॉन्च करेगा. गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक टर्बियूनल बनाया जाएगा, जो कंपनियों के विवादों का जल्द निपटारा करेगा. आगामी जनगणना पहली डिजिटल जनगणना होगी. 12:11 PM (2 घंटे पहले) लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे. लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. इसी क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को काम मिल सके. इसी में भारत और जापान मिलकर भी एक प्रोजेक्ट को चला रहे हैं. 12:07 PM (2 घंटे पहले) कृषि-फिशिंग सेक्टर के लिए ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्वामित्व योजना



Budget 2021 highlightsUnion budget 2021BudgetBudget 2021 livebudget highlightsNirmala Sitharamanbudget liveBudget 2021 datebudget highlights 2021Budget 2021 Indiabudget 2021 timeunion budgethighlights of budget 2021live budget2021 budgetIncome Tax Slabindia budget 2021budget newsbudget 2021 income taxfinance minister of indiafiscal deficitnew budget 2021live newsUnion Budget 2021-22live budget 2021union budget 2021 highlightsindian budget 2021news liveincome tax budget 2021


Post a Comment

0 Comments